हेल्थ के लिए कमल फूल के फायदे और नुकसान
कल के लेख में हमने जाना कि कमल का फूल और पौधा कैसे लगाएं? आज के इस Kamal Phool Ke Fayde Aur Nuksan लेख में हम जानने वाले है कमल के फूल के फायदे किस प्रकार हैं। वैसे तो कमल फूल के नाम अलग अलग प्रकार से लिया जाता है। जैसे कि कमल का वैज्ञानिक नाम in Hindi में देखे तो कमल का वानस्पतिक नाम: नीलंबियन न्यूसिफ़ेरा (Nelumbian nucifera) है अब यह इंग्लिश नाम है न कि हिंदी में। तो चलिए आगे बढ़कर हम समझ लेते है यह कमल का फूल ब्रम्ह कमल है न कि Kamal phool BJP Ka हैं। आज इस लेख में आप हेल्थ के लिए कमल फूल के फायदे और नुकसान के बारे में जानेंगे तो देखते है:
कमल के फूलों के फायदे, नुकसान और उपयोग: Benefits, Side Effects and Uses of Lotus Flower in Hindi
1. योनि से बदबू आने की समस्या: Lotus Benefits in Vaginal Odour Problem in Hindi
कमल नाल कमलगट्टा तथा उशीर को तेल में पकाएं। इसे योनि पर लेप करने से योनि से आने वाली बदबू और योनि के ढीलेपन की समस्या में लाभ मिलता है।
2. कमल के फूल से दाद का इलाज में फूल के फायदे: Lotus Benefits in Ringworm in Hindi
कमल की जड़ को पानी में पीसकर लेप करने से दाद, खुजली, कृष्ट रोग और अन्य त्वचा रोगों में 100% फायदा मिलता है।
3. सफेद बालों की समस्या में कमल के फूल के फायदे: Benefits of Lotus in Grey Hair Problem in Hindi
उत्पल तथा दूध को मिला ले। इसे मिट्टी के बर्तन में 1 महीने तक जमीन में दबाकर रखे। इसे निकालकर बालों में लगाने से बल स्वस्थ होते है। इससे बालो का पकना(सफेद होना) कम होने लगता है।
4. आंखों की बीमारी में कमल के फूल के लाभ: Lotus Benefits to Cure Eye Disease in Hindi
कमल के फूल से दूध निकाल ले और इसे काजल की तरह आंखो में लगाने से आंखो के सभी रोग ठीक होते है।
5. दांतों के रोग में फूल के फायदे: Uses of Lotus for Dental Disease in Hindi
कमल की जड़ को चबाने से दांतो के कीड़े खत्म होते है। बेहतर परिणाम के लिए किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से जरूर परामर्श ले।
6. खांसी का इलाज करने के लिए फूल के फायदे: Lotus Uses in Fighting with Cough in Hindi
1 से 2 ग्राम कमल की बीज के चूर्ण में शहद मिलाकर सेवन करे। इससे पित्त दूध के कारण होने वाली खांसी ठीक हो जाती है।
7. सिर दर्द में फूल के फायदे: Lotus Uses in Relief from Headache in Hindi
शतावरी, नीलकमल, दूब, काली तिल और पुनर्नवा ले। इन 5 द्रव्यों को पानी में पीसकर लेप लगाने से सभी तरह के सिर दर्द में लाभ मिलता है।
8. रूसी का इलाज करने के लिए फूल के फायदे: Lotus Benefits to Treat Dandruff in Hindi
नीलकमल के फूल के केशर को तिल तथा आंवले के साथ पिस ले। इसमें मुलेठी मिलकर सिर में लेप लगाने से रूसी खत्म हो जाती है। नीलकमल से रूसी को खत्म करने का आसान तरीका है यह।
9. गंजेपन की समस्या में फूल के फायदे: Benefits of Lotus in Baldness Problem in Hindi
बराबर भाग में नीलकमल, बहेड़ा फूल मज्जा, तिल, अश्वगंधा, अर्ध भाग प्रियंगु के फूल तथा सुपारी के ऊपरी हिस्से को पिस ले। इसका लेप सिर में लगाने से गंजेपन की समस्या में लाभ होता है।
10. उल्टी पर रोकने के लिए फूल के फायदे: Lotus Benefits to Stop Vomiting in Hindi
कमल के भुने हुए छिलके रहित bijo को 1 से 2 ग्राम की मात्रा में ले। इसमें मधु मिलाकर सेवन करने से उल्टी बंद हो जाती है।
11. गर्भपात रोकने के लिए कमल फूल के फायदे: Lotus Benefits to Stop Miscarriage in Hindi
बराबर भाग में चीनी, कमल नाल तथा तिल के 2 से 4 ग्राम चूर्ण में मधु मिलाकर सेवन करने से गर्भपात की संभावना कम हो जाती है।
कमल के फूल के नुकसान:
कुछ मामलों में कमल के फूल को इस्तेमाल करने से निम्न प्रकार के साइड इफेक्ट भी देखने को मिल सकते है:
1. त्वचा पर खुजली
अगर कमल के फूल को त्वचा पर लगाया जाता है, तो कई लोगो को इससे त्वचा पर खुजली हो सकती है।
2. गर्भावस्था और स्तनपान
गर्भावस्था और स्तनपान करने वाली महिलाओं को भी कमल के फूलों का उपयोग करने से बचना चाहिए।
3. ब्लड शुगर
कमल का फूल कुछ लोगो में ब्लड शुगर के लेवल को कम कर सकता है। इसलिए लो ब्लड शुगर में इसके उपयोग से बचना चाहिए।
4. सर्जरी के दौरान या बाद
सर्जरी के दौरान या बाद में कमल के फूल का उपयोग करना बंद कर दे। क्योंकि इससे ब्लड शुगर अनियंत्रित हो सकता है।
सारांश
कमल के फूल एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होते है। इनके उपयोग से कई तरह की समस्याओं का इलाज किया जा सकता है। कमल के फूलों का उपयोग चाय, पाउडर या फिर पेस्ट के रूप में किया जा सकता है। लेकिन कमल के फूल किसी भी बीमारी का संपूर्ण इलाज नहीं हो सकता है। इसलिए इनके उपयोग से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
अन्य फूलों की जानकारी भी पढ़िए:-
एक टिप्पणी भेजें